Kids Learning Zone ( किड्स लर्निंग ज़ोन )
चार का पहाड़ा # shorts ( Table of 4 )पहाड़ा # shorts : किसी एक संख्या को एक से दस तक गुणा करने से प्राप्त हुए फल को एक से दस तक क्रमबद्ध लिखने को पहाड़ा कहते है | बच्चों को 1 से 20 तक पहाड़े ( Table ) याद कराए जाते है | इससे बच्चों को गुणा ( Multiply ) और भाग ( Division ) करने मे आसानी होती है | पहाड़े गणित का मुख्य आधार है इससे गणित की ज्यादातर समस्याओ का समाधान होता है | इसलिए बच्चों को शुरू से ही 1 से 20 तक के पहाड़े जरूर याद कराए और समय के साथ बच्चे इन्हे भूल जाते है | इसलिए इसका निरंतर अभ्यास कराते रहना चाहिए | आज हम सीखेंगे 4 का पहाड़ा अंग्रेजी मे |
4 का पहाड़ा ( Table of 4 In English ) :-
4 X 1 = 4
4 X 2 = 8
4 X 3 = 12
4 X 4 = 16
4 X 5 = 20
4 X 6 = 24
4 X 7 = 28
4 X 8 = 32
4 X 9 = 36
4 X 10 = 40
4 का पहाड़ा ( Table of 4 In English ) :-
No comments:
Post a Comment