लोकप्रिय पोस्ट

28 October 2022

Ghoda Ghas se dosti karega to khaega kya Muhawara by Kids Learning Zone | घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या ?

 लोकोक्ति (मुहावरा) – घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खायेगा क्या ?

लोकोक्ति (मुहावरे) का हिन्दी में अर्थ – मेहनताना या पारिश्रमिक माँगने में संकोच नहीं करना चाहिए।

घोड़ा घास से दोस्ती  करेगा तो खायेगा क्या हिन्दी की एक प्रसिद्ध लोकोक्ति है जिसका प्रयोग अक्सर हिन्दी के लेख, निबंध आदि में किया जाता है।

लोकोक्ति का वाक्य प्रयोग – कोरोना काल में किराएदार से 4 महीने किराया नहीं लिया लेकिन अब मकान मालिक की स्वयं की स्थिति भी जर्जर हो रही थी। अब तो किराएदार से किराया लेना ही होगा वरना काम कैसे चलेगा घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या।




लोकोक्ति का वाक्य प्रयोग – अनस कसाई खाने में काम करता है यदि वह मुर्गियों पर दया करेगा तो कमाई कैसे करेगा, घोड़ा घास से दोस्ती  करेगा तो खाएगा क्या।

हमे दोस्ती और कारोबार को अलग रखना चाहिए मिलाना नहीं चाहिए अगर हम दोस्त या रिश्तेदार है यह सोचकर मेहनताना मांगने मे संकोच करेंगे तो कारोबार मे नुकसान झेलना पड़ेगा अच्छा है दोस्ती और  रिश्तेदारी की कारोबार से अलग रखा जाए।  

No comments:

Post a Comment