लोकप्रिय पोस्ट

14 October 2021

थोथा चना बाजे घणा | Thotha Chana Baje Gana | हिन्दी कहावते अंग्रेजी मे | Hindi Proverbs and Idioms in English by Kids Learning Zone

  Kids Learning Zone ( किड्स लर्निंग ज़ोन )

                       Muhavare (Idioms) 

थोथा चना बाजे घणा :- लोग जो गुणहीन होकर भी बहुत गुणवान या समझदार होने का दिखावा करते हैं अर्थात अपने अंदर किसी प्रकार की प्रतिभा या विशेषता ना हो परंतु प्रतिभावान होने का या बहुत बुद्धिमान होने का ढोंग या दिखावा करते हो। 

जिसको ज्ञान बहुत कम होता हैं, पर वह अधिक बोलकर अपने आप को ज्ञानवान बताने का प्रयास करता हैं। ऐसे लोगों के लिए यह मुहावरा कहा जाता है की थोथा चना बाजे घणा 

वाक्य मे प्रयोग :- 
(1) राधा के पिता जी बहुत धनवान है इसलिए वह इतना इतराती है वरना उसे कुछ नहीं आता इसे कहते है  थोथा चना बाजे घणा । 

(2) सुनीता  पाँचवी फैल है परंतु लोगों के सामने अंग्रेजी बोलती रहती है, ये तो वही बात हुई के थोथा चना बाजे घणा ।

(3) विनोद खुद दसवीं मे तीन बार फैल हो चुका है परंतु बारहवीं कक्षा के छात्रों को ज्ञान दे रहा हैं, इसे कहते है  थोथा चना बाजे घणा ।


 

An empty vessel sounds much :- This means the people who don't have much knowledge, experience and talent always show themselves to be more intelligent, experienced and talented. People who talk a lot and give their opinions a lot are often not very intelligent or talented.

No comments:

Post a Comment