लोकप्रिय पोस्ट

29 October 2022

Bandar kya jane adrak ka swad Muhaware by Kids Learning Zone | बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद

  Kids Learning Zone ( किड्स लर्निंग ज़ोन )

                       Muhavare (Idioms) 

बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद  :-इस मुहावरे का अर्थ यह है की अज्ञानी व्यक्ति गुणवान चीज या वस्तु की कदर नहीं जनता है । मित्रों जब कोई बहुत उपयोगी या गुणवान वस्तु किसी ऐसे व्यक्ति को दी जाती है जो इसके उपयोग से अपरिचित हो या ना जानता हो तो वह व्यक्ति उस उपयोगी या गुणवान वस्तु को  व्यर्थ कर देता हैं । इसलिए कहा जाता है की बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद । 

वाक्य मे प्रयोग और उदाहरण :-

1. करेला सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी है मगर प्रशांत को इसके बारे मे पता ही नहीं ये तो वही बात हो गई बंदर क्या जाने अदरक स्वाद। 
2. रिया ने कभी बिरयानी खाई ही नहीं और उसके बारे बुरा भला  कह रही है ये वही हुआ बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद ।  
3. अनपढ़ लोगों को ज्ञान की बात बताने से उन्हे कुछ समझ नहीं आएगा क्योंकि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद। 
4. मीरा उदयपुर की झीलों के बारे मे बुरा कह रही थी मैंने कहा तुम कभी  उदयपुर गई ही नहीं और तुम  उसके गुण व सुंदरता के बारे मे बात कर रही हो यह तो वही हुआ बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद । 


       

बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद । 

cast pearls before swine
to give or offer something valuable to someone who does not understand its value.

Example:-

1.shweta explained the beauty of music to Nina but it was cast pearls before swine.
2. I won’t waste good advice on Vinita any more because she never listens to it. 
3. I won’t cast pearls before swine.
4. I’m afraid you’re casting pearls before swine with your good advice – she won’t listen.
5 .To serve dessert for them is to cast pearls before swine.
6. Maya has wonderful dress, with feathers and top hats, but its like casting pearl before swine, they dont care what she wear.

Other Ways to Say “Pearls Before Swine”

1. Waste your breath

2. He will not heed your words


No comments:

Post a Comment