लोकप्रिय पोस्ट

31 July 2021

संज्ञा की परिभाषा sangya ki paribhasha Definition of noun अथवा संज्ञा किसे कहते है What is Noun by kids learning zone

  Kids Learning Zone ( किड्स लर्निंग ज़ोन )

                    संज्ञा  ( Noun )
संज्ञा ( Noun ) : किसी वस्तु, जाति, गुण, क्रिया, व्यक्ति, प्राणी, स्थान अथवा भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं। 

जैसे :- कुर्सी ( वस्तु ), पक्षी ( जाति ), वीरता ( गुण ), खेलना ( क्रिया ), महेश ( व्यक्ति ), जानवर ( प्राणी ), हैदराबाद ( स्थान ), दुख:( भाव )

संज्ञा तीन प्रकार की होती हैं 

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. जातिवाचक संज्ञा 
3. भाववाचक संज्ञा 

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा -जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी अथवा स्थान विशेष का बोध कराते है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है 
 
उदाहरण :- 
व्यक्ति :- भरत, मोहन, सुमित
वस्तु :- कलम (Pen), पुस्तक / किताब (Book) 
प्राणी :- मोर (Peacock), शेर (Lion)
स्थान :- जयपुर, हैदराबाद, कुतुबमीनार   
   
2. जातिवाचक संज्ञा - जो संज्ञा शब्द किसी वर्ग या जाति के समस्त पदार्थों या प्राणियों का बोध कराए उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है जैसे -मनुष्य, पेड़, घोडा, शहर, पुस्तक, आदि 


3. भाववाचक संज्ञा - जिस संज्ञा शब्द से किसी व्यक्ति या पदार्थ के भाव, धर्म, गुण, दशा आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते है जैसे लंबाई, सुंदरता, बुढ़ापा, मिठास आदि 

 

       

No comments:

Post a Comment