Kids Learning Zone ( किड्स लर्निंग ज़ोन )
सर्वनाम (Pronoun )
सर्वनाम (Pronoun ) : संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग होता है उसे सर्वनाम कहते है । इसके शाब्दिक अर्थ को समझे तो 'सबका नाम' यह शब्द किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा प्रयुक्त न होकर सबके द्वारा प्रयुक्त होते है, मैं का प्रयोग सभी व्यक्ति अपने लिए करते है अतः 'मैं' कोई नाम न होके सबका नाम होता है इसलिए सर्वनाम है
जैसे - मैं, मेरा, मेरी, मेरे, मुझे, मैंने, तुम, वह, हम, हमें, हमारा, हमारे, वे, उन्होंने, जिसे, जिसने, जिन्हे, किसे, किसने।
सर्वनाम वह विकारी शब्द है जो पूर्वापर संबंध के बदले किसी भी संज्ञा के बदले आता है।
संज्ञा एंव सर्वनाम के बीच अंतर यह है की संज्ञा केवल किसी नाम का बोध करती है जैसे रतन । - 'रतन' कहने से केवल रतन का बोध होता है इससे संबंधित अन्य नामों का बोध नहीं होता है ।
दूसरी तरफ 'वह' सर्वनाम कह देने से पशु, घर, पक्षी, गाँव, आदमी, औरत आदि का बोध हो जाता है ।
इससे यह स्पष्ट होता की सर्वनाम संज्ञा की अपेक्षा विस्तरित है ।
सर्वनाम के छः भेद होते है ।
1. पुरुषवाचक सर्वनाम
2. निश्चयवाचक सर्वनाम
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
4. संबंधवाचक सर्वनाम
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
6. निजवाचक सर्वनाम
1.पुरुषवाचक सर्वनाम - जो सर्वनाम बोलने वाले, सुनने वाले या किसी अन्य व्यक्ति का बोध कराते हैं, उन्हे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। ये तीन प्रकार के होते हैं -
(क) उत्तम पुरुष : मैं, हम, मेरा, हमारा।
(ख) मध्यम पुरुष : तू, तुम, तुम्हारे, आप, आपका।
(ग ) अन्य पुरुष : यह, वह, ये, वे, उसका, उनका ।
2. निश्चयवाचक सर्वनाम - जिस सर्वनाम शब्द से किसी पास या दूर के निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध होता है, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे -
(1) यह मेरी कलम है ।
(2) वह मेरा भाई है ।
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम - जिस सर्वनाम शब्द से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का ज्ञान न होता हो उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है । जैसे -
(1 ) कोई आ रहा है।
(2) दाल में कुछ है।
4. संबंधवाचक सर्वनाम : जो सर्वनाम शब्द एक दूसरे के साथ संबंध बताते है, उन्हे संबंध वाचक सर्वनाम कहते है । जैसे -
(1) जिसकी लाठी उसकी भैंस ।
(2) जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा ।
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम : जिस सर्वनाम शब्द से किसी प्रश्न का बोध होता है, उन्हे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे -
(1) वह क्या कर रहा है?
(2) कहाँ जा रहे हो?
6. निजवाचक सर्वनाम : जो सर्वनाम शब्द कर्त्ता के स्वयं के लिए प्रयुक्त हॉटे हैं, उन्हे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे -
(1) वह अपने को सुधार रहा है।
(2) आप स्वयं वहाँ जाएं ।
No comments:
Post a Comment